गुड्डू का होंठ जला हुआ था. पवन- होंठ कैसे जला? - बीवी को छोड़ने स्टेशन गया था – usmileshop
हंसना जरुर है क्योंकि हंसना
सेहत के लिए अच्छा होता है
हसने से आप तनाव से मुक्त
रहते हैं और आपका मूड
अच्छा और फ्रेश हो जाता
है आपके फेफड़े भी अच्छे
रहते हैं
टीचर- बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए
तो तुम सबसे पहले क्या काम करोगे?
छात्र ऐसी स्थिति में नंबर को पीछे से शुरू करते हुए 001 पर कॉल करूंगा
ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आए टीचर बेहोश....
पत्नी (पति से)- इस बस के कंडक्टर ने मेरी बेइज्जती की है। पति पत्नी से)- भला वह कैसे? पत्नी (पति से)- जब मैं बस से उतरी तो कंडक्टर ने कहा तीन सवारियां इस सीट पर आ जाए.
संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे।
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से
मिलने जा रही है।
आप ये चुटकुले usmileshop.blogspot.com पर पड़ रहे हैं
पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया. लेकिन वो मरी नही बीमार हो गई. पति गुस्से से बोला.... पति- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये काम भी नहीं हुआ
ससुर- आप दारू पीते हो, शादी से पहले बताया नहीं था आपने? दामाद- आपकी बेटी भी खून पीती है, यह किसने बताया था मुझे?
सास- मैंने कितनी बार कहा है कि बिंदी लगाकर बाहर जाया करो. बहू- लेकिन जींस-टॉप पर बिंदी कौन लगाता है मां
जी?
सास- मैंने कब कहा कि जींस पर लगाओ,
माथे पर लगा लो
गुड्डू का होंठ जला हुआ था. पवन- होंठ कैसे जला? - बीवी को छोड़ने स्टेशन गया था. ख़ुशी के मारे ट्रेन के इंजन को चूम लिया.
एक शराबी आंखें दान करने गया,
काउंटर क्लर्क ने कहा: कुछ कहना चाहते हो ?
शराबी :- जिसे लगाओ उसे बता देना कि दो घूंट बाद खुलती है
आप चुटकुले usmileshop.blogspot.com पर पड़ रहे हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें